संसद LIVE: विपक्षी नेताओं के पोस्टर वाले प्रदर्शन पर स्पीकर बिरला खफा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
12-10 HaiPress
संसद का शीतकाली सत्र
नई दिल्ली:
संसद में आज भी हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को पोस्टरों से प्रदर्शन किया. मंगलवार को संसद में पोस्टर वाले प्रदर्शनों पर लोकसभा अध्यक्ष खफा नजर आए और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. इस पर विपक्ष हंगामा करने लगा,जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. संसद में इससे पहले सोमवार को सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर जॉर्ज सोरेस के साथ संबंधों का बात कहने और जांच की मांग पर सदन में खासा हंगामा रहा. इस कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन नहीं चल पाई. संसद में आज भी कोई काम हो पाएगा,ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
LIVE Updates...
सोरोस पर फिर हंगामा,राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
राज्यसभा में आज भी बीजेपी ने अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को उठाया,जिसका कांग्रेस ने खंडन किया. कांग्रेस ने कहा कि नेता सदन ने जो कुछ भी कहा है,वह पूरी तरह से सतही,गलत और आधारहीन है. हम इसका खंडन करते हूं. इसके बाद कांग्रेस ने अन्य मुद्दे पर बसह की मांग की,जिसमें बाद हंगामा शुरू हो गया. हंगामा बढ़ता देखा,राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा...
विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सुबह 11 बजे बैठक आरंभ होने पर सदन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्य महुआ माझी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के निधन का उल्लेख किया और उनके योगदान को याद किया. सदस्यों ने कुछ देर मौन खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद धनखड़ ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत सूचीबद्ध कामकाज निलंबित कर चर्चा कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर पांच नोटिस मिले हैं. धनखड़ अभी नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम और उनके मुद्दे का उल्लेख कर ही रहे थे कि आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और यह बेहद गंभीर मुद्दा है. सभापति ने सिंह को टोकते हुए कहा कि पहले उन्हें नोटिस पढ़ लेने दें. इसी दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर शोरगुल और हंगामा करने लगे. और सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
प्रश्नकाल की कार्यवाही एक बार फिर धुल गई
लोकसभा में मंगलवार को हंगामे के चलते बेहद अहम प्रश्नकाल की कार्यवाही एक बार फिर धुल गई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने संसद परिसर में पोस्टरों के साथ किए जा रहे विपक्ष के प्रदर्शन पर ऐतराज जताया. उन्होंने बड़े दुखी मन से कहा कि जिस तरह से संसद की मर्यादा तोड़ी जा रही और विपक्ष के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हो रहे हैं,वह बेहद अशोभनीय है.'मर्यादित आचरण रखेंगे,तो जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए कहा,'मैं देख रहा हूं कि संसद परिसर में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस प्रकार के नारे,पोस्टरों,मुकुटों का प्रयोग किया जा रहा है,वो न सिर्फ अशोभनीय है,बल्कि संसदीय परंपराओं के अनुरूप भी नहीं है. मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि संसद के बड़े नेताओं का आचरण और व्यवहार भी संसदीय मर्यादा के अनुकूल नहीं है. मेरा आग्रह है कि सत्ता पक्ष हो या प्रतिपक्ष,सभी दल के लोग संसद की मर्यादा को बनाएं रखें. मर्यादित आचरण रखेंगे,तो जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा.'राज्यसभा में सोमवार को लगातार जबरदस्त हंगामा बना रहा. सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई. जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी के सदस्य गंभीर विषय पर नियम 267 के तहत चर्चा करना चाहते हैं. कांग्रेस ने इस पर हैरानी जताई. कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष अपनी आवाज उठाने के लिए संसद में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग करता रहा है,लेकिन यह पहली बार है जब सत्ता पक्ष ऐसा कर रही है.
ये भी पढ़ें :-लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा न तोड़ें,देश देख रहा... विपक्षी नेताओं के व्यवहार से स्पीकर बिरला खफा