Close

दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर देरी से परेशान लोग, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

12-05 HaiPress

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो के साथ साजिश का मामला सामने आया है. रेलवे के बाद अब दिल्ली मेट्रो के साथ साजिश की जा रही है और इस वजह से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक आधी रात को चोरों ने मेट्रो का केबल चोरी कर लिया. इस वजह से आज दिनभर प्रभावित हिस्से में मेट्रो रेंगती रहेगी और इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इससे पहले रेड लाइन पर भी पिछले दिनों सीलमपुर के पास मेट्रो केबल चोरी किया गया था. देर रात एक बार फिर से कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच में दिल्ली मेट्रो का केबल चोरी किया गया है. DMRC सिक्योरिटी विंग ने इसके लिए जांच का आदेश दिया है. डीएमआरसी सिक्योरिटी विंग इस मामले को लेकर FIR लिखवाएगी. दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद जाने वाली यात्रियों को इस वजह से दिनभर असुविधा होगी.

आज दिनभर ब्लू लाइन मेट्रो के प्रभावित हिस्से पर लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि दिल्ली में ब्लू लाइन को मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन माना जाता है. दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद दफ्तर आने जाने वाले रोजाना बड़ी संख्या में लोग इससे यात्रा करते हैं. सुबह और शाम के समय इस रूट पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. आज ब्लू लाइन पर सेवा बाधित रहने के कारण द्वारका से गाजियाबाद और नोएडा जाने वाले यात्री परेशान रहेंगे.

ब्लू लाइन के तमाम मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन डीएमआरसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मेट्रो की आवाजाही में देरी होगी. डीएमआरसी ने कहा मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी का मामला रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक किया जाएगा. चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी.

सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्ट कर रहे लोग

इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग रिएक्ट कर रहे हैं और अन्य लाइनों पर पिछले कुछ दिनों में हुई समस्याओं का भी जिक्र कर रहे हैं. एक ने लिखा,'इसका सॉल्यूशन अंडरग्राउंड मेट्रो हो सकती थी'. वहीं अन्य ने लिखा,'आप इस जानकारी को प्लेटफॉर्म पर भी अनाउंस करवा सकते थे ताकि लोग अलटर्नेटिव रूट ले लेते. साथ ही पिछले महीने येलो लाइन पर भी कुछ ग्लिच था.'

तीसरे ने लिखा,आपको नोएडा,यमुना बैंक के लिए अधिक मेट्रो चलानी चाहिए क्योंकि ऑफिस के वक्त मयूर विहार,बोटेनिकल और यमुना बैंक पर कई लोग इंटरचेंज करते हैं.

अन्य ने लिखा,'कशमीरी गेट से समयपुर बादली की ओर जाने वाली मेट्रो में भी बहुत दिक्कतें आ रही हैं' और वहीं एक ओर ने लिखा,'गजब तेजस्वी चोर हैं.'

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap