फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 लिस्ट की जारी, ये हैं AI, ग्रीन टेक और सोशल मीडिया की दुनिया में बदलाव लाने वाले दिग्गज
12-04 HaiPress
Forbes 30 Under 30 List: फाउंड्री टेक्नोलॉजीज के जारेड क्विंसी डेविस से लेकर पिका के को-फाउंडर डेमी गुओ और चेनलिन मेंग तक,ये लोग एआई क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं.
नई दिल्ली:
फोर्ब्स ने अपनी '30 अंडर 30' लिस्ट जारी की है,जिसमें 20 इंडस्ट्रीज में भविष्य का निर्माण कर रहे युवा इनोवेटर,डिसरपटर्स और विजिनरीज शामिल हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ग्रीन टेक में बदलाव से लेकर हॉलीवुड,म्यूजिक और आर्ट एंड और स्टाईल जैसी क्रिएटिव कैटेगरी में रिवॉल्यूशनरी चेंज तक,इस साल की लिस्ट एक्सीलेंस और इम्पेक्ट को बेहतर रूप से दिखाया गया है.
इन युवा सितारों ने मिलकर 3.6 बिलियन डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है,उनके कुल 300 मिलियन सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं,और वे केवल 27 वर्ष की औसत आयु के साथ लीडर्स की एक नई लहर का प्रतिनिधित्व करते हैं . इसमें सबसे कम उम्र के केवल 17 वर्ष के हैं.
नॉन-ट्रैडिशनल करियर में एक्सीलेंस हासिल करने वाले युवा ट्रेंडसेटर्स
फोर्ब्स 30 अंडर 30: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
फाउंड्री टेक्नोलॉजीज के जारेड क्विंसी डेविस से लेकर पिका के को-फाउंडर डेमी गुओ और चेनलिन मेंग तक,ये लोग एआई क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं.डाटाकर्व एआई के सेरेना गे और चार्ली ली और चिमा के किआरा और निकारा निर्घिन जैसे टेक पायनियर इसे आगे बढ़ा रहे हैं.सेंटर फॉर एआई सेफ्टी के कार्यकारी निदेशक डैन हेंड्रिक्स और ओपनएआई में प्रोडक्ट हेड जोआन जंग जैसे लीडर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सेफ्टी और डेवलपमेंट में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. इस डायवर्स ग्रुप द्वारा विभिन्न इंडस्ट्रीज में एआई के भविष्य को आकार दिया जा रहा है.