Close

DUSU Election Result 2024 LIVE: वोटों की गिनती जारी, ABVP और NSUI में कांटे की टक्कर, 2-2 सीट पर आगे

11-25 HaiPress

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में आज फैसले का दिन है. वोटिंग के करीब दो महीने बाद विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैंपस' में आज वोटों की गिनती जारी है. छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 8,उपाध्यक्ष पद के लिए 5 और सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों में ABVP,NSUI,SFI और आइसा में कौन बाजाी मारेगा,हम यहां चुनाव नतीजों से जुड़ा हर अपडेट दे रहे हैं.

अपडेट@1.00 PM,सातवें राउंड की गिनती

पदनतीजे@ 1.00 PMअध्यक्षNSUI 596 वोटों से आगेउपाध्यक्षABVP 2325 वोटों से आगेसचिवABVP 295 वोटों से आगेसंयुक्त संचिवNSUI 2290 वोटों से आगे

अपडेट@11.40 AM

तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. एबीवीपी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सचिव आगे चल रहे हैं और एनएसयूआई के जॉइंट सेक्रेटरी पद का उम्मीदवार आगे चल रहा है.

अपडेट@11 AM

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक की गिनती में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चारों उम्मीदवार NSUI के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं.

डूसू परिणाम चुनाव के एक दिन बाद 28 सितंबर को घोषित किये जाने थे लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के कारण इसमें देरी हुई. अदालत ने मतगणना पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए पोस्टर,होर्डिंग और संपत्तियों को विरूपित करने वाली अन्य सामग्री को हटा नहीं दिया जाता. चुनावों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP),कांग्रेस समर्थित ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' (NSUI) और वाम समर्थित ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा) एवं ‘स्टूडेंट्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया' (SFI) के गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है.दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रसंघ का चुनाव लड़े सभी उम्मीदवारों से एक हलफनामा भी साइन कराया है. इस हलफनामे में नतीजों के ऐलान के बाद ढोल या लाउडस्पीकर बजाने,पटाखे फोड़ने से रोकने या फिर पैम्फलेट नहीं लगाने आदि चीजों से रोकने की बात कही गई है.हलफनामें में कहा गया है कि जीत के बाद उम्मीदवार रोड शो या फिर रैली भी नहीं निकालेंगे. यदि वो इन शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो उनकी जीत को रद्द किया जा सकता है या फिर उन्हें पद से भी हटाया जा सकता है.

एक नजर में DUSU चुनाव,जानें क्या है

अध्यक्ष पद कौन कौन है मैदान में

अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी,एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.

उपाध्यक्ष पद पर किस किस में टक्कर

उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह,एनएसयूआई के यश नंदल और आइसा के आयुष मंडल मैदान में हैं.

सचिव पर पर किसमें मुकाबला

सचिव पद के लिए एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल का मुकाबला एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की अनामिका के. से है.

संयुक्त सचिव के लिए किसकी टक्कर

संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया का मुकाबला एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल से है.

अभी ABVP का है कब्जा

वर्तमान में छात्रसंघ में अध्यक्ष,संयुक्त सचिव और सचिव के पदों पर आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी का कब्जा है. उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का कब्जा है. बता दें कि इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया है,जो पिछले 10 सालों में सबसे कम मतदान था.

(इनपुट्सः भाषा)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap