दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की 11 वाली लिस्ट में '6' सरप्राइज, जानिए इनसाइड स्टोरी
11-21 HaiPress
आम आदमी पार्टी ने किन 11 लोगों को दिया टिकट?
दिल्ली:
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2024) होने हैं. आम आदमी पार्टी ने सबको चौंकाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट (AAP Candidate List) जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी और कांग्रेस से आप में आए छह लोगों को टिकट दिया गया है. बीजेपी से आए बीबी त्यागी,अनिल झा,और ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया गया है.
छतरपुर से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर के बीजेपी में चले जाने के बाद ब्रह्म सिंह तंवर पर दांव लगाया है. ब्रह्म तंवर बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे. वह दक्षिण दिल्ली के बड़े गुज्जर नेता माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी,जानें किसे कहां से मिला टिकट
जीतने वाले चेहरों पर AAP का दांव
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कह दिया था कि चुनाव के लिए टिकट बांटने का काम जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर ही किया जाएगा. पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. इस बीच 11 नाम सामने आ गए हैं. कहां से किसको टिकट दिया गया है,और वहां से मौजूदा विधायक कौन है,यहां देखें पूरी लिस्ट.AAP प्रत्याशी का नामविधानसभा सीटमौजूदा विधायकब्रह्म सिंह तंवरछतरपुरकरतार सिंह (अब विधायक नहीं)अनिल झाकिराड़ीअनिल झादीपक सिंगलाविश्वास नगरओम प्रकाश शर्मासरिता सिंहरोहतास नगरजितेंद्र महाजनबीबी त्यागीलक्ष्मी नगरअभय वर्माराम सिंह नेता जीबदरपुरजुबैर चौधरीसीलमपुरअब्दुल रहमानवीर सिंह धींगानसीमापुरीराजेंद्रपाल गौतमगौरव शर्माघोंडाअजय कुमार महावरमनोज त्यागीकरावल नगरमोहन सिंह बिष्टसोमेश शौकीनमटियालागुलाब सिंह
2020 में हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी।