'चस्का है रील दा', कुछ व्यूज़ पाने के लिए डैम में लगाई छलांग, हो गई मौत
11-19 HaiPress
मध्य प्रदेश में रील के चक्कर में युवक की मौत.
भोपाल:
आपने कई तरह के नशों के बारे में सुना होगा सिगरेट-दारू का नशा,किताबों का नशा या फिर प्यार का नशा,लेकिन ये नशा सबसे हटके है,क्योंकि ये है रील का (Reel Adiction) नशा,जिसे आज के समय में एक बूढ़ा से लेकर बच्चा भी कर रहा है. इसे बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट की जरुरत पड़ती है.रील्स के पीछे लोग इस कदर पागल हैं कि वो ये तक नहीं देखते कि जहां वो खड़े हैं,वो जगह इस सब के लिए सही है भी या नहीं. आजकल रील्स के चक्कर में युवा अपनी जान तक की बाजी लगाने से बाज नहीं आ रहे. एक नया मामला भी युवक की मौत से जुड़ा है.
रील के चक्कर में चली गई जान
ताजा मामला मध्य-प्रदेश के गुना का है जहां युवक ने रील बनाने के लिए डैम में छलांग लगा दी. बता दें कि रविवार शाम युवक अपने दोस्त के साथ एक डैम के पास पहुंचा और दोस्त से कहने लगा कि वह उसका वीडियो बनाए. कुछ दूरी से युवक भागकर आया और देखते ही देखते उसने डैम में छलांग लगा दी. बस फिर क्या था एक बार डैम में कूदा तो फिर वह बाहर ही नहीं निकल पाया. अगले दिन दोपहर 1.30 बजे उसका शव बरामद हुआ. सिर्फ एक रील के चक्कर में वह अपनी जान गंवा बैठा.रील के लिए ये कैसा पागलपन?
'मैं ऊंचाई से कूद रहा हूं,तुम रील बनाना',फिर युवक नहीं निकला डैम से बाहर. आज दोपहर 1:30 बजे युवक का शव बरामद हुआ है. रविवार शाम की है घटना. मामला मध्य प्रदेश के गुना का है.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/FezVA7qSRZ
— NDTV India (@ndtvindia) November 18,2024
रील का चस्का आखिर लोगों में क्यों है?
अपनी बात कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का मौका लोगों को रील दे रहा है,जिसमें न सिर्फ वह अपनी कोई जानकारी लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं बल्कि इसके साथ वह अपना टैलेंट भी लोगों को दिखा देते हैं. लोगों को अगर वह टैलेंट अच्छा लगता है तो लोग उसकी तारीफ करने में भी पीछे नहीं हटते. इतना ही नहीं अगर वह चीज अच्छी होती है तो दूसरे लोग भी उसकी देखा-देखी अपना वीडियो भी बनाते हैं.कुछ व्यूज पाने के चक्कर में गवां दी जान
कुछ व्यूज पाने के चक्कर में युवाओं में रील का ऐसा चस्का लगा है कि वह न कुछ देखते हैं और न ही कुछ सोचते हैं. जिस तरह रील देखने वालों की कमी नहीं है ठीक उसी तरह रील बनाने वालों की भी कमी नहीं है. रील बाजार में कभी भी किसी को भी पल भर में फेमस कर सकता,इसीलिए लोग अपने आप को वायरल करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते भी है और तरह-तरह की रील को शूट करते हैं,यहां तक की वह अपनी जान की फिक्र भी नहीं करते.AI फोटो.