Close

लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, जेल में बढ़ाई सुरक्षा

11-15 HaiPress

नई दिल्ली:

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर है. इसके चलते तिहाड़ जेल प्रशासन ने आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. जानकारी के मुताबिक आफताब पूनावाला 4 नंबर जेल में बंद हैं. बता दें कि आफताब ने दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वॉकर की हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे. तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो उन्हें मामले को लेकर मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन खबरों को देखते हुए उन्होंने यह संज्ञान लिया है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है. बाबा सिद्धकी हत्या मामले में गिरफ़्तार मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने अपने बयान में यह खुलाशा किया है मामले में फ़रार आरोपी शुभम लोनकर ने शिवकुमार को बताया था कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब की भी हत्या करनी है. क्राइम ब्रांच के सूत्रो के अनुसार शुभम लोनकर ने यह बात शिवकुमार से कही थी.

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों द्वारा हत्या की गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी शिवकुमार कुछ वक्त पहले ही गिरफ्तार किया गया. उसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए थे. शिवकुमार ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी या जीशान सिद्दीकी में से जो भी पहले दिखे उसे मार देने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं हत्या के बाद वह कपड़े बदलकर काफी देर तक वहीं रहा. इसके बाद वह वहां से ठाणे और फिर पुणे भाग गया. शिवकुमार का नेपाल भागने का प्लान था लेकिन उससे पहले 10 नवंबर को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap