Russia-Ukraine War के बीच Vladimir Putin क्यों खोलने जा रहे Ministry Of Sex?
11-13 HaiPress
Vladimir Putin New Plan: पुतिन रूस की आबादी बढ़ाने की प्लानिंग पर तेजी से काम कर रहे हैं.
Vladimir Putin New Plan: सेक्स मंत्रालय! सुनने में यह बात थोड़ी अजीब लगती है,लेकिन अपनी घटती आबादी से परेशान रूस यह मंत्रालय बनाने की गंभीरता से सोच रहा है.रूस घटते बर्थ रेट से परेशान है. रूस (Russia) की बाल और परिवार नियोजन कमिटी की अध्यक्ष नीला ओस्टेनिया इस मंत्रालय के लिए कागजी तैयारियां में जुटी हैं. ओस्टेनिया की गिनती राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबियों में होती है. देश में आबादी बढ़ाने के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है,वह बड़ा दिलचस्प है. आप भी जरा गौर फरमाइए..
बत्ती बुझा दो
पहला सुझाव है कि रात 10 से दो बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए और बत्ती बुझा दी जाए. कमिटी को उम्मीद है कि इससे कपल्स में इंटिमेट होने की संभावना बढ़ेगी.इनाम दो
दूसरा सुझाव महिलाओं को परिवार बढ़ाने के लिए प्रोस्ताहित करना है. इसके मुताबिक घर में रहकर बच्चों की परवरिश करने वाली महिलाओं को कुछ रकम तय करने की बात कही गई है.पेंशन पर भी विचार किया जा रहा है.डेटिंग के लिए पैसे
यह वाला आइडिया भी गजब है. इसमें सुझाव दिया गया है कि सरकार फर्स्ट डेट के लिए कुछ पैसे दे. करीब 5 हजार रूबल जो कि भारतीय रुपये के हिसाब से करीब साढ़े चार बैठती है.होटल में सुहागरात का इंतजाम
सुझाव दिया गया है कि कपल्स को सुहागरात किसी अच्छे होटल में बना सकें,इसके लिए पब्लिक फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए जाएं. गर्भधारण को प्रोत्साहित करने के लिए 26,300 रूबल तक देने की प्रस्ताव है.मॉस्को में,अधिकारियों ने कथित तौर पर महिला कर्मचारियों से सेक्स और मासिक धर्म के बारे में कुछ सवालों का जवाब भरने के लिए कहा है. जो जवाब देने से इनकार करती हैं,उन्हें डॉक्टरों से मिलने का आदेश दिया जा रहा है. इसके अलावा,मॉस्को में महिलाओं को निःशुल्क प्रजनन परीक्षण की पेशकश की गई है,जिनमें से 20,000 पहले ही इसमें भाग ले चुकी हैं.पूछे जा रहे कुछ सवालों में शामिल हैं:
आपने किस उम्र में सेक्स करना शुरू किया?क्या आप हार्मोनल गर्भनिरोधक (जैसे गर्भनिरोधक गोलियों) का उपयोग करती हैं?क्या आप बांझपन से पीड़ित हैं?क्या आप कभी गर्भवती हुई हैं? यदि हां,तो कितनी बार (संख्या के रूप में मात्रा इंगित करें)?क्या आपको कोई यौन रोग है?