चेन्नई के अस्पताल में डॉक्टर पर कैंसर पीड़िता के बेटे ने 7 बार किया चाकू से वार
11-13 HaiPress
तमिलनाडु के एक सरकारी डॉक्टर पर बुधवार सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में एक युवक ने सात बार चाकू से हमला किया. जानकारी के मुताबिक युवक की मां का कैंसर का इलाज उसी डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था. इतना ही नहीं युवक उसी अस्पताल में पेशेंट अटेंडर भी है. पेशे से ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर दिल के मरीज भी हैं और उनकी छाती के ऊपरी हिस्से और सिर में चोट आई है.
स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि वह आईसीयू में हैं और अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनके सहयोगी को पेसमेकर लगा हुआ है और उनके माथे और पीठ के साथ-साथ कान के पीछे भी चोट लगी है तथा उनके पेट पर भी चोट लगी है.
जिस युवक ने डॉक्टर पर हमला किया,उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह हमला शहर के गिंडी इलाके में स्थित कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल के ओपीडी में हुआ,जब उसे संदेह हुआ कि डॉक्टर ने उसकी कैंसर का इलाज करा रही मां को गलत दवा दे दी है.
हमले के बाद 26 वर्षीय युवक ने मौके से भागने की कोशिश की थी लेकिन उसे पकड़ लिया गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अटैकर ने एक छोटे चाकू का इस्तेमाल किया था,जो उसने छिपा रखा था लेकिन उन्होंने जोर दिया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जांच के आदेश दिए और चिकित्सा सहायता का वादा किया. साथ ही आश्वासन दिया कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा.
கிண்டி கலைஞர் நூற்றாண்டு உயர்சிறப்பு மருத்துவமனையில் பணிபுரியும் மருத்துவர் திரு. பாலாஜி அவர்களை நோயாளியின் குடும்ப உறுப்பினர் ஒருவர் கத்தியால் குத்திய சம்பவம் அதிர்ச்சியளிக்கிறது.
இக்கொடுஞ்செயலில் ஈடுபட்ட நபர் உடனடியாகக் கைது செய்யப்பட்டுள்ளார். மருத்துவர் திரு. பாலாஜி…
— M.K.Stalin (@mkstalin) November 13,2024एक्स पर तमिल में एक बड़ा पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा,"हमारे सरकारी डॉक्टरों द्वारा समय की परवाह किए बिना मरीजों को उपचार प्रदान करने में किया गया निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है. सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी."
चेन्नई में हुए हमले ने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है,यह एक ऐसा मुद्दा है जो कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद राष्ट्रीय ध्यान में आया था. इस अपराध के लिए एक आरोपी - संजय रॉय - को गिरफ्तार किया गया है.