छठ पर जाना है घर, जान लीजिए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर क्या है विशेष व्यवस्था
11-04 HaiPress
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छठ महापर्व को लेकर खास व्यवस्था की है.
छठ महापर्व करीब है और इसका असर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर साफ नजर आ रहा है. बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर उमड़ी हुई है. रेलवे प्रशासन ने व्यवस्थाएं तो की हैं,जिससे यात्रियों के चेहरे पर राहत झलक रही है,लेकिन ट्रेन के देरी से चलने और टिकट न मिलने की परेशानी अब भी बरकरार है. आनंद विहार टर्मिनल पर क्या है यात्रियों का हाल,क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी... देखिए यह रिपोर्ट.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्पेशन काउंटर बनाए गए हैं,जहां से लोग टिकट ले सकते हैं. टिकट के लिए लाइन में लगे शख्स ने बताया,'मैं छठ पूजा के लिए अपने घर बक्सर जा रहा हूं. लेकिन 2 दिन से टिकट लेना चाह रहा हूं,लेकिन मिल नहीं रहा है. गाडि़यां सीमित हैं और लोगों की भीड़ ज्यादा,इसलिए टिकट मिलने में समस्या आ रही है.'टर्मिनल पर टिकट के इंतजार में खड़े एक शख्स ने कहा,'मुझे भागलपुर जाना है. मैंने तत्काल में टिकट ली है. मुझे एसी में टिकट चाहिए थी,लेकिन जैसे ही बुकिंग खुलती है,वैसे ही वेटिंग दिखाई देने लगता है. बड़ी दिक्कत हो रही है.' आनंद विहार टर्मिनल पर बच्चों के साथ बैठीं एक महिला ने बताया,'हमें छठ मनाने के लिए मुजफ्फरपुर जाना है. हम सुबह पांच बजे से टिकट लेने के लिए यहां बैठे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन लेट है और दोपहर 2 बजे तक आएगी. अब उम्मीद तो है कि ट्रेन 2 बजे तक आ जाएगी.'
दो साल के बेटे को गोद में लेकर बैठे एक शख्स ने बताया,'हम छठ पूजा के लिए बिहार के आरा जिले जा रहे हैं. सरकार को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा,क्योंकि रेलवे की इस बार व्यवस्था काफी अच्छी है. बस दिक्कत ये है कि ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हमारी ट्रेन सुबह 8 बजे आने वाली थी,लेकिन वो 9 घंटे देरी से चल रही है. अब ट्रेन शाम 5 बजे मिलेगी.'
एक अन्य शख्स ने मुस्कुराते हुए बताया,'हमारे पास कंफर्म टिकट है,लेकिन ट्रेन ही लेट है. हमारी ट्रेन 8 घंटे देरी से चल रही है. मुझे सुबह ही पता चल गया था. इस बार रेलवे ने व्यवस्था ठीक की है. ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.'रेलवे ने यात्रियों के लिए की विशेष व्यवस्था
आनंद विहार टर्मिनल पर सीनियर डीसीएम आनंद मोहन ने बताया,'दिल्ली से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सब ट्रेनें एक ही जगह जा रही हैं,ऐसे में हमारी कुछ ट्रेनें लेट हो गई हैं.... हालांकि,75 प्रतिशत ट्रेनें सही समय पे चल रही हैं. 25 प्रतिशत जो लेट हो रही हैं,उसके लिए बहुत सारी व्यवस्था हमने की है. रेलवे स्टेशनों पर खाना-पानी की व्यवस्था की गई है. टेंट लगाए गए हैं,ताकि लोगों को परेशानी न हो. वहीं 500 के आस-पास अतिरिक्त स्टाफ लगे हुए है एक शिफ्ट में जो लोगों की मदद कर रहे हैं. भीड़ लगातार 26,27 अक्टूबर से है. अभी भी है और 6 नवंबर तक जारी रहेगी. 30 अक्टूबर और 1 नवंबर को सबसे ज्यादा भीड़ थी. भीड़ को खत्म करने के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा हुई है.'
भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह छठ पूजा के लिए यात्रियों की उनके गृहनगर तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 160 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया और रविवार को 170 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. दिलीप कुमार ने आगे कहा कि नई दिल्ली,आनंद विहार,अहमदाबाद,सूरत,बड़ौदा,मुंबई,बांद्रा,विजयवाड़ा,विशाखापट्टनम,हैदराबाद,चेन्नई और बेंगलुरु सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है.