'ना RC, ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी, बस BJP की डायरी दिखा देना', जानें पूरा मामला
11-01 HaiPress
नई दिल्ली:
जब कहीं चुनाव होता है तो प्रत्याशी का बढ़ चढ़कर बोलना लाज़मी होता है लेकिन कई बार प्रत्याशी बोलते बोलते नियम क़ायदा क़ानून तक भूल जाते हैं.कुछ ऐसा ही हुआ बीजेपी प्रत्याशी के साथ.वो भी प्रदेश अध्यक्ष के सामने.दरअसल प्रत्याशी महोदय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के चक्कर में कह दिया कि वो जीते तो गाड़ी में लिए ना डीएल लगेगा,ना आरसी और ना बीमा.बस बीजेपी की डायरी दिखा देना.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंच पर बैठे हैं.माइक थामे ये हैं मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह.ठाकुर रामवीर सिंह अपने हाथ में एक डायरी को दिखाते हुए कह रहे है कि जब आप लोग कुंदरकी उपचुनाव जीत जाओगे और तुम लोग जब मोटरसाइकिल से जा रहे होगे,अगर कोई सिपाही पकड़ लेगा तो यही डायरी दिखा देना.न आरसी,ड्राइविंग लाइसेंस,न ही किसी बीमे का कागज की जरूरत पड़ेगी.यही डायरी सबका लाइसेंस होगी. तो मुरादाबाद के किसी सिपाही में इतना साहस नही होगा कि वो तुम्हारीमोटरसाइकिल को रोक ले.
दरअसल कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को अपना प्रत्यासी बनाया है और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पहुँचे हुए थे.ये वीडियो भी उसी समय का है.वीडियो में कई मंत्रियों के साथ वो भी मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.