Close

ट्रंप के गढ़ में कमला हैरिस की सबसे बड़ी रैली, उनकी इन 5 बातों से बदलेगा रुझान

10-31 HaiPress

कमला हैरिस.

नई दिल्ली:

US Presidential Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाइट हाउस यानी राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहा है. व्हाइट हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय भी है. राष्ट्रपति हाउस तक अपनी पहुंच बनाने के लिए लोगों का मत जीतना जरूरी है और इसके लिए अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. 5 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव में जो जीतेगा वह व्हाइट हाउस पहुंचेगा. अमेरिका का इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैदान में हैं.


दोनों के बीच एक दूसरे पर रैलियों में आरोप लगाए जा रहे हैं. कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के अंतिम पलों में अभी तक की अपनी सबसे बड़ी चुनावी रैली की है. इस रैली में हैरिस ट्रंप पर काफी हमलावर दिखीं. उन्होंने इस रैली में कैसे वोटरों के मन में जगह बनाने की कोशिश की आइए देखें.

ट्रंप शिकायतों से ग्रस्त


कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी के खिलाफ अपने भाषण में हजारों लोगों की भीड़ के सामने कहा कि मेरे सामने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी "शिकायतों से ग्रस्त" हैं. इसी के साथ कमला हैरिस ने खुद अमेरिकियों की जरूरतों पर केंद्रित बताया.

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि स्विंग वोटर जिस ओर मुड़ेंगे जीत उस प्रत्याशी की होगी. हैरिस ने बचे हुए ऐसे मतदाताओं के समूह को आकर्षित करने के लिए ट्रंप के साथ अपने विरोधाभास को लोगों के सामने रखा. हैरिस की कोशिश है कि वह सात करीबी मुकाबले वाले राज्यों में लोगों को अपने लिए मतदान करने के पक्ष में कर सकें .

यह रैली नेशनल मॉल के एलिप्से में आयोजित की गई थी और माना जा रहा है कि यहां पर 75,000 लोगों ने भाग लिया. इसलिए भी कहा जा रहा है कि यह उनका सबसे बड़ा कार्यक्रम बन गया है.पूंजीपतियों की मदद करते हैं ट्रंप


30 मिनट के भाषण हैरिस ने अमेरिकावासियों से कहा,हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प के मन में क्या है,अधिक अराजकता,अधिक विभाजन और ऐसी नीतियां जो पूंजीपतियों की मदद करती हैं और बाकी सभी को नुकसान पहुंचाती हैं. हैरिस का कहना था कि वे एक अलग रास्ता चुनेंगी.

ट्रंप बदला लेने की भावना से ग्रसित तानाशाह


कमला हैरिस ने कहा कि हम सब जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को एक बदला लेने की भावना से ग्रसित एक तुच्छ तानाशाह बताया. इसके साथ ही हैरिस ने कहा कि वह असीमित ताकत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि वह दुश्मनों की सूची लेकर व्हाइट हाउस में जाएंगे. यहीं हैरिस ने अपने लिए कहा कि वह अपने साथ कामों की सूची लेकर जाएंगी जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.

6 जनवरी के कैपिटल पर हमले को किया याद


कमला हैरिस ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव परिणामों के बाद कैसे भीड़ को कैपिटल में भेजा था. गौरतलब है कि अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के बाद इस प्रकार की घटना पहली बार हुई थी जब ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था. 6 जनवरी की इस घटना का उद्देश्य जो बाइडेन की चुनाव में जीत को आधिकारिक करने की घोषणा से कांग्रेस को रोकना था.

हैरिस ने कहा कि ट्रम्प की "सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक उन हिंसक चरमपंथियों को मुक्त करना है जिन्होंने कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले का नेतृत्व किया था.ट्रंप लोगों को नीचा दिखाते हैं


हैरिस ने लोगों से कहा कि यह राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं है जो यह सोच रहा है कि कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी लोगों को बांटने का काम किया है. लेकिन हम वह नहीं हैं. हैरिस ने खुद को लोगों को एकजुट करने वाला बताया. हैरिस का ट्रंप पर यह भी आरोप है कि ट्रंप ने अपने विरोधियों को नीचा दिखाया है और धमकाया है. कमला हैरिस ने कहा कि वह लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी. हैरिस ने कहा कि मैं नहीं मानती कि जो लोग मुझसे असहमत हैं,वे मेरे दुश्मन हैं. हम बैठकर बात करेंगे और मुद्दे सुलझाएंगे.

रिपब्लिकन वोटरों का गढ़

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक ज्यादा हैं और कमला हैरिस का पूरा प्रयास रहा कि वह रिपब्लिकन वोटरों को अपनी ओर खींचें. कमला हैरिस ने उन रिपब्लिकन वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जो ट्रंप को वोट देने को लेकर असमंजस में हैं. कमला हैरिस ने रैली में लोगों से कहा कि उन्हें पूर्व रिपब्लिकन नेता लिज चेनी और 230 व्हाइट हाउस के पूर्व रिपब्लिकन अधिकारियों ने खुलकर समर्थन दिया है.

हैरिस की अपील


हैरिस ने जोरदार भाषण में कहा कि हमें एक दूसरे की ओर अंगुली दिखाने के बजाए हाथ मिलाकर साथ आगे चलना चाहिए. हैरिस ने कहा कि अब नई लीडरशिप को मौका मिलना चाहिए. हैरिस ने कहा,"मैं आपके प्रति ईमानदार रहूंगी. मैं परफेक्ट नहीं हूं,मुझसे गलतियां होती हैं,लेकिन मैं आपसे यह वादा करती हूं कि मैं हमेशा आपकी बात सुनूंगी. भले ही आप मुझे वोट न दें. मैं आपको हमेशा सच बताऊंगी,भले ही सुनना मुश्किल हो.

ट्रंप की ओर से जवाब


ट्रंप के चुनावी अभियान की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने हैरिस के भाषण पर एक बयान में उपराष्ट्रपति पर बाइडेन-हैरिस प्रशासन की विफलताओं को छिपाने के लिए झूठ बोलने,अपशब्ध कहने और अतीत की बातों का लगातार उल्लेख करने रहने का आरोप लगाया.

क्यों महत्वपूर्ण है यह रैली

बता दें कि भाषण से पहले हैरिस के चुनावी अभियान के लोगों ने कहा कि चुनाव प्रचार समापन से पहले यह उद्देश्य है कि अनिर्णीत मतदाताओं को समझाया जाए ताकि वे हैरिस को वोट दें. इस प्रकार के वोटों की संख्या इस इलाके में 3% से 5% आंकी जा रही है. ये मतदाता बेहद करीबी मु्काबले में जीत और हार तय कर सकते हैं.

हैरिस के चुनावी प्रचार संभाल रहे लोगों का कहना है कि हमारा प्रयास है कि हम कम जागरूक वोटरों को जानकारी दें ताकि वे वोट करें.कमला हैरिस की देर से हुई राष्ट्रपति पद के चुनाव में एंट्री


गौरतलब है कि हैरिस को ठीक 100 दिन पहले बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनाया गया था. चुनावी रैली में इसी बात का उल्लेख करते हुए हैरिस ने कहा कि कुछ लोग अभी भी कहते हैं कि वे उसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते हैं.

इसका जवाब खुद ही हैरिस ने देते हुए कहा कि वह ऐसी व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना अधिकांश करियर वाशिंगटन के बाहर बिताया है . इसलिए मुझे पता है कि सभी अच्छे विचार यहां से नहीं आते हैं. उन्होंने एक अभियोजक के रूप में अपने रिकॉर्ड के बारे में लोगों को बताया,जिसने समाज के दुश्मनों और शक्तिशाली हितों के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap