दीवाली से पहले ही केरल के मंदिर में धू-धू कर हो रही थी आतिशबाजी, 154 लोग आग में झुलसे
10-29 HaiPress
केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट.
कासरगोड:
केरल के नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर उत्सव के दौरानसोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से154 से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के अनुसार घायलों को कासरगोड,कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. यह दुर्घटनाअंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर के निकट भंडारण में रखे पटाखों में आग लगने से हुई है. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई है.आतिशबाजी के दौरान चिंगारीभंडारण में जा गिरी,जिससे वहां रखे पटाखों में आग लग गई.
25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे
वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों के अनुसार,एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं. कुल मिलाकर 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद भगदड़ में घायल हुए हैं. इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया है कि मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे,जो मंगलवार रात को समाप्त होना था.इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे. उसने कहा,"मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं,लेकिन मेरी बहन सुरक्षित बच गई." स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" कहा और जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने बताया कि पटाखे हल्के थे,लेकिन चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिर गई,जिससे हादसा हुआ.
अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में दर्दनाक हादसा.थेय्यम महोत्सव मनाने के दौरान हादसा.मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिए गएमंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.
कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे,तभी यह हादसा हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई,जिससे विस्फोट हो गया.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है,और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.ये भी पढ़ें-पप्पू यादव के पीछे क्यों पड़ गया लॉरेंस बिश्नोई,जानें 'दो टके' से शुरू हुई पूरी कहानी
Video : Bengaluru Building Collapse: BBMP ने अब तक 1700 अवैध निर्माणों की पहचान की