एक्स के टॉप ट्रेंड में छाया रहा NDTV World Summit 2024
10-21 HaiPress
पीएम मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 की आज शुरुआत की.
नई दिल्ली:
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट -2024 आज एक्स के टॉप ट्रेंडमें रहा. नई दिल्ली में आयोजितएनडीटीवी वर्ल्ड समिट -2024 में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजएनडीटीवी वर्ल्ड समिट -2024 काआगाज किया और'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है. जब दुनिया चिंता में डूबी है,तब भारत आशा का संचार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में 2047 तक विकसित भारत के लिए अपना विजन साझा किया. उन्होंने अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के125 दिनों की उपलब्धियां गिनाईं और इस बात पर जोर दिया कि देश हर क्षेत्र में अविश्वसनीय गति से आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया,"भारत में चर्चा हो रही है द इंडियन सेंचुरी,भारत की शताब्दी! भारत उम्मीद की एक किरण बना है,ऐसे समय पर जब दुनिया कई मुद्दों को लेकर चिंतित है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 125 दिन पूरे हुए हैं. पहले 125 दिनों में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाने को मंजूरी दी गई है 125 दिनों में 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए गए. 125 दोनों में स्टॉक मार्केट में 6% से 7% तक ग्रोथ हुआ है."
#NDTVWorldSummit LIVE🔴: ‘NDTV वर्ल्ड समिट' को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी@narendramodi | #PMModi https://t.co/KzEl5qtMXA
— NDTV India (@ndtvindia) October 21,2024पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि देश में 15 नई वंदे भारत चली हैं,8 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. 70 साल से अधिक बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है.