Close

यूपी के बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, बस और पिकअप की टक्‍कर में 3 लोगों की मौत, 21 घायल

08-18 ndtv.in HaiPress

बुलंदशहर:

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां प्राइवेट बस और पिकअप की ज़ोरदार भिड़ंत में अब तक तीन की मौत की पुष्टि हुई है और 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बुलन्दशहर के सलेमपुर इलाक़े के बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर ये सड़क हादसा हुआ है.

मौक़े पर मौजूद लोग कम से कम आठ लोगों की मौत की बात कह रहे हैं,लेकिन ज़िलाधिकारी सीपी सिंह ने फ़िलहाल तीन मौतों की पुष्टि की है. घायलों को ज़िला अस्पताल लाया गया है,जहां उनका इलाज किया जा रहा है. प्रशासनिक अमला रेस्क्यू में जुट गया है और जनपद के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग गाजियाबाद से निकले थे... ये लोग रक्षाबंधन के त्योहार पर घर जा रहे थे. हालांकि,रास्ते में ही ये एक्सीडेंट का शिकार हो गए. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. घटना के कारणों का भी पुलिस पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap