Close

Delhi Rain News LIVE: Delhi NCR में भारी बारिश, राहत के साथ आफत लाए बदरा, सड़कों पर पानी, कई जगह लाइट गुल

06-28 ndtv.in HaiPress

नई दिल्ली:

दिल्ली में बारिश से लोगों को राहत मिली है. देखा जाए तो उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. गुरुवार देर रात से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार,दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक,28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ आंधी व बारिश होने की संभावना है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हुए थे और तेज ठंडी हवाएं भी चल रही थी.

#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes parts of National Capital.


(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/jDWhVmj6ah

— ANI (@ANI) June 27,2024समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के कनॉट प्लेस का वीडियो भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि झमाझम बारिश से पूरे इलाके में जलमग्न की स्थिति हो गई है. फिलहाल बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. कई दिनों से गर्मी झेल रही जनता को राहत मिली है.

भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. यह वीडियो नोएडा सेक्टर 95 का है.

#WATCH | Heavy rainfall causes waterlogging in several parts of Delhi-NCR


(Visuals from Noida Sector 95) pic.twitter.com/eky6UvPYg3

— ANI (@ANI) June 28,2024दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है; सड़कें जलमग्न हो गईं. यह वीडियो मिंटो रोड का है.

#WATCH | Heavy rain continues to lash parts of Delhi-NCR; roads inundated


(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/FDqNQHahVp

— ANI (@ANI) June 28,2024सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर कितनी भारी बारिश हो रही है.

Airport Scenes #DelhiRains pic.twitter.com/yzXzzLheFC

— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 27,2024एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,दिल्ली और गुड़गांव के कुछ हिस्सों में मानसून सीज़न की पहली भारी बारिश.दक्षिण दिल्ली और गुड़गांव में अगले 1-2 घंटों में कुछ क्षेत्रों में साल की पहली 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी.

First heavy rains of the #monsoon season in parts of #Delhi and #Gurgaon right now.


Some areas are on the way to record first spell of 100mm+ rains of the year in south Delhi and Gurgaon in the next 1-2 hours. #DelhiRains pic.twitter.com/VVcdOMhRBn

— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) June 27,2024

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap