Close

Air India अब घरेलू रूट्स पर देगी प्रीमियम इकॉनमी क्लास की सुविधा, जानें क्या है इसकी खासियत

06-21 ndtv.in HaiPress

Premium Economy Cabins Benefits: प्रीमियम इकोनॉमी में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर को बेहतर क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाने वाले कई फूड ऑप्शन मिलेंगे.

नई दिल्ली:

टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप एयरलाइन कंपनी,एयर इंडिया (Air India) ने घरेलू और कम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रीमियम इकॉनमी क्लास (Premium Economy Clas)की शुरुआत करने जा रही है. 1 जुलाई से अब एयर इंडिया की चुनिंदा उड़ानों पर प्रीमियम इकॉनमी सीट और बेहतर केबिन का ऑप्शन मिलने जा रहा है. इसके तहत एयरलाइन की योजना अपने सभी नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट फ्लीट में थ्री-क्लास केबिन कॉन्फ़िगरेशन (Three-Class Cabin Configuration) पेश करने की है.

हालांकि,एयरलाइन के कुछ वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट में पहले से ही प्रीमियम इकॉनमी का ऑप्शन मौजूद है,जो खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय रूट की उड़ानों के लिए है.

भारत में नैरोबॉडी विमानों पर प्रीमियम इकॉनमी सीट शुरू करने के साथ,एयर इंडिया अब दूसरी भारतीय एयरलाइन कंपनी बन जाएगी जो थ्री-क्लास केबिन कॉन्फ़िगरेश बिजनेस,प्रीमियम इकॉनमी और इकॉनमी वाली उड़ानें संचालित करेगी.फिलहाल,सिर्फ टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी विस्तारा ही भारत में नैरोबॉडी विमानों पर प्रीमियम इकॉनमी सीट का ऑप्शन देती है.

इन रूट्स पर मिलेगा प्रीमियम इकनॉमी का ऑप्शन

एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि फ़िलहाल सिर्फ थ्री-क्लास केबिन कॉन्फ़िगरेशन वाले दो विमान दिल्ली और बेंगलुरु और दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच कुल 10 डेली फ्लाइट्स उपलब्ध होगी.

जानें प्रीमियम इकनॉमी सीट की खासियत

एयरलाइन के अनुसार,नैरोबॉडी विमानों पर के नए प्रीमियम इकॉनमी केबिन (Premium Economy Seats) में बेहतर सीट अपहोल्स्ट्री वाली बड़ी सीटें,फोर-वे हेडरेस्ट,32 इंच की चौड़ी सीट पिच के साथ 4 इंच की रिक्लाइन और अन्य फैसिलटी जैसे पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (पीईडी) होल्डर और चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा. प्रीमियम इकोनॉमी में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर को बेहतर क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाने वाले कई फूड ऑप्शन भी मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap