Close

दिल्ली के बर्गर किंग में मर्डर, 15 राउंड फायरिंग कर आराम से फरार हुए हमलावर

06-19 ndtv.in HaiPress

मंगलवार रात को राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुई थी गोलीबारी.

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर कल रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि स्टैंडअलोन फूड आउटलेट के अंदर तीन अज्ञात शूटरों ने कम से कम 15 राउंड फायरिंग की और मौके से आराम से फरार हो गए. पीड़ित को कई गोलियां लगीं और उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने ली है.

पुलिस ने कहा कि यह हमला व्यक्तिगत या पेशेवर दुश्मनी का नतीजा लगता है. आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस बर्गर किंग आउटलेट के मैनेजर और स्टाफ के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है.

डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा,"10 राउंड ज्यादा फायरिंग की गई थी और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत की अभी तक पहचान नहीं हो पाई और गोलियां चलाने वालों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है."

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा,"हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है और जो भी बाकि हैं सब का नंबर आने वाला है."

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap